बर्ड्स कैन सी अर्थस मेग्नेटिक फील्ड (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई १४ ,२०१० )।
जर्मन साइंसदानों के मुताबिक़ पक्षी अपनी दाईं आँख से पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र (मेग्नेटिक फील्ड )देख भाल कर विस्तृत आकाश में अपना लक्षित मार्ग ढूंढ लेते हैं .एक तरह से एक इनबिल्ट कम्पास लिए उड़तें हैं जो उड़ान का मार्ग -दर्शन करती रहती है ।
अलबत्ता यदि पक्षी की दाईं आँख को ढक दिया जाए तो यह अपने उड़ान पथ से भटक जाती है ,बाईं आँख को कवर करने से उड़ान पर कोई असर नहीं पड़ता है .यानी देखने का काम दाईं आँख के हवाले ही है ।
दी मेग्नेटिक सेंसिंग ओवार्लेड ओवर दी नोर्मल विज़न विद दी मेग्नेटिक फील्ड्स किर्येट्स लाईट - आर -डार्क शेडिंग्स ओवर व्हाट दा बर्ड युज्युअली सीज .
बुधवार, 14 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें