रविवार, 25 जुलाई 2010

एकांत वासी केकड़ा (हर्मिट क्रेब) क्या है ?

हर्मिट क्रेब :इट इज ए सोफ्ट बॉडीड क्रेब देट टेक्स ओवर एन एम्प्टी मोलास्क्स शेल ,युज्युअली ए व्हेल्क शेल एंड केरीज़ इट अराउंड ओंन इट्स बेक फॉर प्रोटेक्शन एंड टू रिटायर इनटू ।
माल्स्क :यह एक मृदु कवच धारी जीव है .कोमल और अखंड शरीर होता है इसका .आमतौर पर यह एक कठोर आवरण युक्त कोष में रहता है .जल में भी भूमि पर भी .उभयचर है .
ज़ाहिर है अपने कोमल शरीर की हिफाज़त के लिए ही हर्मिट क्रेब मोल- स्क के कठोर आवरण का स्तेमाल करता है .इसका अपना आवरण अपेक्षाकृत कम कठोर होता है ।
दूसरे जंतुओं के कठोरऔर पुराने पड़ चुके शेल को ही यह अपनाता है .पुराने धुराने घर में रहने ,ओल्ड शेल को अपनाने की वजह ही से इसे हर्मिट क्रेब कहा जाता है ।
इनकी बस्ती ओशन फ्लोर पर ही देखने को मिलती है .यहीं तमाम प्रजातियाँ डेरा डाले रहतीं हैं .बेशक कई प्रजातियाँ थल -वासी भी हैं .अलबता प्रजनन के लए इन थल वासी मादाओं को (टेरिस्ट्रियल हर्मिट फीमेल्स को भी )समुन्द्र की और ही लौटना पड़ता है .गैर रीढ़ धारी होतें हैं हर्मिट क्रेबस .सर्व भक्षी भी .वनस्पति और मांस दोनों को चट करने वाले सफाई कर्मचारी हैं ये ,स्केवेंजर्स हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: