ओबेसिटी एट २० कट्स ८ ईयर्स फ्रॉम लाइफ (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई १५ ,२०१० )।
धूम्र -पान (सिगरेट -बीडी पीने की तरह ही ) किशोरावस्था के फ़ौरन -बाद का मोटापा ज़िन्दगी के ८ साल लेउडता है .डेनमार्क के माहिरों ने यह निष्कर्ष ५,००० लोगों के २० साल से लेकर उनके ८०साला हो जाने तक के रिकार्ड को तफसील से जांच कर निकालें हैं .ये तमाम लोग युवावस्था की देहलीज़ पर पाँव रखते रखते २० साल की बाली उम्र में ही मोटापे की जद में आ चुके थे ।
अपने सामान्य कद भार वाले साथियों के बरक्स इनकी मृत्यु की संभावना (प्रायिकता )दोगुना ज्यादा देखी गई ।
अध्धय्यन में मिलिटरी द्राफ्तीज़ को शरीक किया गया .इनमे १९३० "ओबे -सी" भी थे .जिनकी मृत्यु दर की तुलना ३६०१ "नॉन -ओबेसी" मर्दों से की गई .रेंडम साम्प्लिंग की गईथी शेष की ।
पता चला जिन पर २० साल की उम्र में ही मोटापा चढ़ गया था उनकी उम्र से आठ साल पहलेही मृत्यु की संभावना सर्वाधिक बनी रही .कोपेनहेगन विश्व -विद्यालय परिसर के बचावी चिकित्सा संस्थान (इन्स्तित्युत ऑफ़ प्रिवेंटिव मेडिसन ) के रिसर्चरों ने इस अध्धय्यन को प्रस्तुत किया है .
गुरुवार, 15 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें