अकसर माँ -बाप यही चाहतें हैं ,उनकी अनुपस्थिति में उनका बच्चा एडल्ट प्रोग्रेम ना देखे ।
बच्चे चोरी छिपे एडल्ट कार्यक्रम देख ही लेतें हैं .उनकी इसी चिंता का समाधान साइंसदानों ने प्रस्तुत कियाहै एक ऐसा रिमोट तैयार करके जो प्रकृति गत विलक्षण -ताओं ,व्यक्ति के व्यवहार करने के ख़ास और अकसर असामान्य तरीके को जान समझ लेता है .तद -अनुरूप आवश्यक कदम भी उठा लेता है ।
न्यू -साइंटिस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आम रिमोट को साइंसदानों ने संशोधित परिमार्जित करके एक ऐसा रिमोट तैयार कर लिया है जिसमे ऐसे सेन्सर्स समाहित किये गये हैं जो आपकी व्यक्तिगत अभिरुचि ,विशेष पसंदगी को जान लेंगें .आपकोएवं अलग से ,एक परिवार के तमाम सदस्यों की प्रकृतिगत विलक्षण- ताओं को जान पहचान लेगायह रिमोट .प्रतिबन्ध भी लागू करदेगा कुछ कार्यक्रमों के प्रदर्शन पर ।
अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ,तेम्पे कैम्पस की एक टीम ने ,"इंटेल लैब्स" में एक ऐसा ही रिमोट तैयार किया है .प्रत्येक पांच में से एक सेशन में स्वयं -सेवियों ने स्वयं की शिनाख्त एक पिन एंटर करके दर्ज़ की .बाकी सेशंस में यह रिमोट व्यक्तिगत विलक्षण -ता के आधार पर आपकी ,व्यक्ति -विशेष की विशेष और असामान्य पसंदगी ,ना -पसंदगी का ६०-९० फीसद शुद्धता के साथ जायजा लेने में कामयाब रहा ।
असोसिएशन फॉर दी एडवांसमेंट ऑफ़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोंफरेंस ,एटलांटा में इसका गत सप्ताह प्रदर्शन किया गया है ..
सन्दर्भ -सामिग्री :-दिस रिमोट सेन्सर्स टीवी शोज़ फॉर किड्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई १२ ,२०१० ,केपिटल एडिशन ,न्यू -देहली )
मंगलवार, 20 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें