सोमवार, 12 जुलाई 2010

स्मृति वर्धक भी है दीर्घायु सम्बन्धी जीन (जीवन इकाई )...

अल्जाइ -मर्स रोग के लिए नै दवा की दिशा में एक और कदम रख दिया है ,साइंसदानों ने .दीर्घायु से सम्बद्ध एक ऐसे जीवन खंड (जीन ,आनुवंशिक इकाई ) कापता चला है जो स्मृति वर्धक भी है ।

एक नवीन अध्धय्यन के अनुसार एसआईआरटी -१ (सर्ट-१ )नामक जीन (आनुवंशिक जीवन इकाई ,जीन )के गिर्द एक ऐसे एंजाइम की शिनाख्त कर ली गई है जो चूहों में बुढ़ाने की प्रक्रिया को मद्धिम (मंदा ,स्लो )कर देती है .मनुष्यों में इसे एसआईआरटीयुआईएन -१ (सर्त्युइन -१ )के नाम से जाना जाता है ।
विज्ञान पत्रिका "नेचर में छपी इस अध्धय्यन की रिपोर्ट के मुताबिक़ यही जीवन इकाई दिमागी क्षमता (ब्रेन -पावर )में भी इजाफा करती है ।याददाश्त को बढ़ाती है .
बहर -सूरत ये नतीजे अभी आरंभिक ही कहे जायेंगें .इनके ह्यूमेन ट्रायल्स होना बाकी है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-लोंजेविती जीन इन्क्रीज़िज़ मेमोरी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई १२ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: