मंगलवार, 27 जुलाई 2010

प्लास्टिक कचरे से बनाई गई दो पाटों वाली नौका का लंबा सफ़र

ए मेसेज इन बोटिल्स,बोइड बाई वेस्ट (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २७ ,२०१० )
कचरे से दोबारा प्राप्त की गई बेकार बोतलों से ,पुनर -चक्रण से प्राप्त इर्रिगेसनपाइप्स से, एक द्रुत गामी दो पाटों वाली नौका(कैट -मैरेन ) ने सन -फ्रांसिस्को से सिडनी तक का समुद्री सफ़र तय करके एक नया कीर्तिमान ही स्थापित नहीं किया है ,प्लास्टिक कचरे से समुन्दरों को होने वाले नुकसान को भी रेखांकित किया है .कुल मिलाकर यह ग्रीन बोट रही है क्योंकि इस" कैट -मैरेन" को(फास्ट सैलिंग बोट विद टू हल्स )तैयार करने में जिस ग्ल्यू का स्तेमाल किया गया था वह भी ओरगेनिक थी .इसमें कुल १२,५०० प्लास्टिक बोतलों का स्तेमाल किया गया .इस दो पाटों वाली वेगवान नौका ने कुल मिलाकर ८,००० समुंदरी मील की दूरी तय की है .(एक समुद्री मील में १८५२ मीटर होतें हैं .).प्लास्टिक प्रदूषण समुन्दरों के लिए एक बड़ा ख़तरा बना हुआ है .करोड़ों टन प्लास्टिक कचरा हमारे महासागरों के वक्ष पर पड़ा मूंग दल रहा है ।
नेक चंद जी आज भी प्रासंगिक हैं जिन्होंने चंडीगढ़ का रोक्क गार्डन कचरे से ही बनाने का कलात्मक करिश्मा करके दिखाया था .कचरा बढाने वाले बहुत हैं नेक चंदों की आज बेहद ज़रुरत है .

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

अरे वाँह ,वाँह बहुत खूब
आप अपने ब्लाँग से वर्ड वेरिफीकेशन हटा ले ,दिप्पणी देने मे दिक्कते आ रही हैँ


आपके ब्लाँग को मोबाइल ब्लाँग एग्रीगेटर "मोबाइलवाणी" मे जोङा गया । मोबाइल पर इंटरनेट उपयोग करने वालो के लिये मोबाइल वाणी सबसे अच्छा विकल्प है ।
Www.mobilevani.tk
Read full story>>