युनाइतिद किंडम के मानचेस्टर विश्व -विद्यालय के रिसर्चरों ने" परफेक्ट हेंड शैक "के लिए बना लिया है एक फार्मूला ।गणितीय माया जाल से बाहर निकल इसका सार समझलें ।
पहले बेड हैण्ड शैक को लें :-पसीने से भीगी हथेली ,कलाई की कमज़ोर पकड़ या पकड़ में बेहद का कसाव ,और इससे भी आगे निकल बिना आँखों में आँखें डाले सामने वाले से हाथ मिलाना बेहद बुरा समझा जाता है ।
आखिरकार हाथ मिलाना दूसरे में भरोसा ज़ाहिर करना है .गरम जोशी से अभिवादन करना है .आपके अपने व्यक्तित्व का अक्श है ,प्रक्षेपण है हाथ मिलाना ।
साइकोलोजिकल साइंसिज़ के मुखिया ने १२ बिन्दु सुझाए हैं जो आपकी मंशा भेंट करता को हेंड शैक के ज़रिये ही समझा देंगें .आखिर बिजनिस डील्स का एक आकर्षक हिस्सा ,टर्निंग पाइंट रहा है सदियों से ही हैण्ड शैक .ताजुब्ब है आदिनांक इसके लिए कोई गाइड लाइंस नहीं थीं ।
ट्रेडिशनल ग्रीटिंग्स नीड्स तू बी एग्ज़िक्युतिद विद दी राईट हैण्ड हेंड एंड ए कम्प्लीट ग्रिप ,फर्म स्क्वीज़ ,कूल ड्राई पाम ,थ्री शैक्स विद मिडीयम विगर एंड नो लोंगर देन थ्री सेकिंड्स ,ओल अकम्पनीद बाई ए वर्बल स्टेटमेंट ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-गेट ए फर्म ग्रिप आन परफेक्ट हैण्ड शैक विद दिस फोर्मुला (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,१७ जुलाई ,२०१० )
?(ई २ +वी ई २ )(डी २ )+(सी जी +डी आर )२ +((४<सी >२)(४<डी यु >२))२
शनिवार, 17 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
शानदार पोस्ट
एक टिप्पणी भेजें