आखिर क्यों दिल को निशाना बना रहा है मलेरिया वाईवेक्स ?आप जानतें हैं एक संक्रामय ,इन्फेक्श्श रोग है मलेरिया जिसकी वजह एक परजीवी बनता रहा है .वेक्टर बनता है एकसंक्रमित मच्छर .,इन्फेक्तिद मस्कीटो।
वीवेक्स मलेरिया की वजह बनता है "प्लाजमोडियम -विवाक्स "तथा "फल्सिपरुम मलेरिया"की वजह बनता है "प्लाजमोडियम फाल्सिपरम "।
मुंबई में एक नया तमाशा खडा हो गया है .म्युटैत (उत्पर्वर्तित )हो रहा है "वाईवेक्स फाल्सीपेरम ".हार्ट अटेक्स की वजह यही म्युतेटिदस्ट्रेन बन रही है ।
हिंदुजा ,जुपिटर ,ब्रीच केंडीऔर लीलावती अस्पतालों में अब तक ऐसे ही आठ मामले प्रकाश में आ चुकें हैं .बस कुछ दिनों तक मलेरिया वाईवेक्स की चपेट में रहने के बाद ये स्ट्रोक्स की लपेट में आ गए .जबकि इनके परिवार में दिल की बीमारियों का कोई पूर्व वृत्तांत ,कोईचिकित्सा गत इतिहास नहीं रहा है ।
मलेरिया वाईवेक्स की खतरनाक उत्परिवर्तित स्ट्रेन धमनियों में अवरोध पैदा कर रहे है थक्का बना कर खून का .बेशक वाईवेक्सस्माल ब्लड वेसिल्स में क्लोतिंग की वजह ज़रूर रहा है लेकिन बिगर वेसिल्स (आर्तरीज़) की क्लोतिंग पहली मर्तबा देखी गई है .इसकी वजह स्लाजिंग ऑफ़ ब्लड सेल्स रहीं हैं .
यही वजह है ऐसे युवाओं के मामले में भी हृद -रोग के माहिरों को पहले एन्जिओग्रेफ़ि से ब्लोकेड को पिन पॉइंट किया गया और फिर धमनी को खोलने के लिए एनजीओ -प्लास्टी भी करनी पड़ी है ,जो ना कभी स्मोक कियें हैं और ना किसी तरह की फेमिली हिस्ट्री इनके यहाँ हृद रोगों की रही है ,बस वाईवेक्स मलेरिया के निशाने पर आ गए थे ये युवा ।
इस मर्तबा वाईवेक्स पोजिटिव मरीज़ उच्च ज्वर और बदन दर्द की परिधि का अतिक्रमण कर ब्रेथ- लेस -नेस,रेस्ट -लेस -नेस के अलावा हार्ट प्रोब्लम्स लिए आ रहें हैं .इको कार्दियोग्रेफी से डिप्रेस्ड हार्ट फंक्शन्स का साफ़ पता चला है कुछेक मामलों में .मलेरिया वाईवेक्स ,मलेरिया फाल्सीपेरम को इस मर्तबा मुंबई में काफी पीछे छोड़ चुका है .कडवा और ऊपर से नीम चढ़ा ,रही सही कसर वाईवेक्स मलेरिया के म्यूटेशन ने पूरी कर दी है .उग्रतर होकर ,जानलेवा होकर उभरे हैं इसके लक्षण .खबरदारी और एहतियात दोनों की सख्त ज़रूरत है .अपने तैं इतना तो आप कर ही सकतें हैं .पूरी बाजू के कपडे पहनिए ,खासकर सोते वक्त .मस्कीटो -रिपेलेंट भी स्तेमाल कीजिये .वेंटिलेटर से बचने का यह कहीं आसान उपाय है ।
मलेरिया का परजीवी जब हमारी रक्त कोशाओं में दाखिल होता है ,पहला काम यह क्या करता है ?ब्लड सेल्स को रप्चर कर देता है .स्लज पैदा होता है और बस थक्का बन जाता है .यही कलोटिंग धमनी अवरोध और हार्ट डिजीज की वजह बन रही है ।
माहिरों की चिंता बस यही है "कैसे दिल को वाईवेक्स की इस उत्परिवर्तित किस्म के हमले से महफूज़ रखा जाए ."?
बुधवार, 28 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें