एक फ्रांसीसी दवा कम्पनी करमत ने योरोपीय एयरो -नौटिक डिफेन्स एंड स्पेस कम्पनी के सहयोग से एक पूर्णतया कृत्रिम दिल तैयार कर लिया है ।
इसका प्रत्यारोप बेकार हो चुके दिल के स्थान पर एक मानक और रूटीन चिकित्सा के तहत किया जा सकेगा .क्लिनिकल ट्रायल्स की देहलीज़ पर खडा है यह कृत्रिम ह्रदय .बस थोड़ा इंतज़ार कीजिये ।
इसे तैयार करने में एनीमल और कृत्रिम (संश्लेषित )दोनों ही प्रकार के ऊतकों का (तिस्युज़ )का स्तेमाल किया गया है मरीज़ के वक्ष में रोपित दो नन्नी सी बिजली की मोटर इसे धडकायेंगी ।असली दिल की हू -बा -हू नक़ल यह दिल सेंसरों की मदद से उतारेगा .इसका संचालन एक माइक्रो -कंट्रोलर के हाथ में होगा जो अपनी बिजली चमड़ी के द्वारा विद्युत् प्रेरण विधि से खुद बा खुद तैयार करेगा ।
इसकी फिलवक्त कीमत होगी १,७६ ,०० डॉलर ,अस्पताल में स्टे और सर्जरी की खर्ची सहित २,२६ ,०० डॉलर आएगी .इसे तैयार करने में डिजिटल क्रान्ति का सहारा लिया गया है .कंप्यूटर असिस्तिद डिजाइन ,हिमो -डायनेमिक मोदेलिंग ,रेग्युलेसन एलोग्रेथिम तथा सिम्युलेसन का सहारा लिया गया है इसे जतन से गढने में ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-आर्टिफिशियल हार्ट तू बीट फॉर रियल (न्युयोर्क टाइम्स सर्विस ,दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई १६ ,२०१० )
रविवार, 18 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें