पेट -डॉग्स कोपी देअर ओनर्स एक्शंज़ :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २९ ,२०१० ,पृष्ठ २१ ).
हिज़ मास्टर्स वोईस ही नहीं ,हिज़ मास्टर्स मिमिक, भी करता है स्वान ।
पूरा अनुकरण करता है आपका ,आपका पालतू स्वान .आपके हाथों के संचालन की नक़ल अपने पंजों से तथा मुखाकृति के भाव अनुभावों की आपका लाडला अपने थूथन से नक़ल उतारता है ।
एक नवीन अध्धय्यन में रिसर्चरों ने कुत्तों की स्वांग भरने की आदतों का हवाला दिया है .डेली -मेल ने प्रकाशित किया है औस्त्रियाई (ऑस्ट्रियन ) साइंसदानों की इस रिसर्च के नतीजों को .नक़ल उतारने की स्वानों की यह प्रवृत्ति मालिक के साथ उनके संबंधों के अनुरूप हीलालन पालन के दौरान विकसित होती चली जाती है .अन्योन्य क्रिया परक है यह अंतर -सम्बन्ध दोनों का .मालिक का स्वभाव ,स्वान के संग उठ्बैठ उस पर दूरगामी असर डालती है ।
यह तमाम अन्वेषण "प्रोसीडिंग्स ऑफ़ दी रोयल सोसायटी बी" ,जर्नल में प्रकाशित हुएँ हैं .
गुरुवार, 29 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
well
एक टिप्पणी भेजें