सिलिकोन घाटियाँ ही घाटियाँ है चुन तो लें ।
सिलिकोन वेली (अमरीकी ):
अमरीका के केलिफोर्निया राज्य के शहर "सन होज़े "(एसएएन एचओएसई )के गिर्द कंप्यूटर और इलेक्ट्रोनिक्स उद्योग का जाल बिछा हुआ है .कई कम्पनियों के मुख्यालय यहीं हैं .जैसे मिशिगन राज्य का देत्रोइत शहर मोटर -कारों का हब है वैसे ही केलिफोर्निया राज्य का यह क्षेत्र एक कंप्यूटर और इलेक्त्रोनी हब है ।
अब ऐसे किसी भी क्षेत्र को जहां कंप्यूटर उद्योग का डेरा हो "सिलिकोन वेली "कह दिया जाता है ।
भारत में कर्नाटक का बेंगलुरू शहर (कर्नाटक की राजधानी सिलिकोन वेली )कहलाता है ।
योरोप में कितनी ही जगह सिलिकोन वेलीज़ हैं ।
फिनलैंड में ,हेलसिंकी ,के नजदीक "ओतनिएमि",फ्रांस में "नीचे " और" कैनंस (कैंज )'"के बीच स्थित सोफिया अन्तिपोलिस तथा ग्रेनोबिल के नज़दीक "ज़िरस्त ऑफ़ मेलन ऐसी ही सिलिकोन घाटियाँ हैं ।
जर्मनी में भी एक नहीं दो दो सिलिकोन वेलीज़ हैं .चौस्सीस्त्रस्से,बर्लिन तथा "द्रेस्दें "।
यु के (युनाईतिद किंडम )में तीन तीन हैं .लदन aur
सोमवार, 12 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें