तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने जन्म के बाद के पहले पखवाड़े में नवजातों को गाय का दूध देने के फायदे बतलाएं हैं .पता चला है ,पहले पखवाड़े में गाय का दूध नवजातों को फीड करतें रहने से इसके बाद की अवधि में दिए जाने वाले काओ -मिल्क की बनिस्पत १९ गुना ज्यादा फायदा पहुंचता है .गाय का दूध जन्म के फ़ौरन बाद के आरंभि -क चरण में नवजातों के रोग प्रति -रोधी तंत्र को सशक्त बनाता है .एक तरह की इम्युनिटी प्रदान करता है आगे चलकर तरह तरह की एलर्जीज़ से बचे रहने की ।
परम्परा गत सोच के मुताबिक़ जन्म के फ़ौरन बाद के चरण में गाय के दूध से नवजातों को बचाए रखने की सलाह प्रसूताओं को दी जाती रही है ।
एलर्जी इज ए मेडिकल कंडीशन देत मेक्स यूं इल व्हेन यूं ईट ,टच और ब्रीद समथिंग देट दज नाट नोरमली मेक अदर पीपल इल .(किसी वस्तु या पदार्थ विशेष के प्रति असाधारण संवेदनशीलता से उत्पन्न बीमारी ,एलर्जी या प्रत्यूर्जता है .).
शनिवार, 17 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें