एक अति विरल स्थिति "यूट्रस दिदेल्फ्य्स "में ही ऐसा होता है जब एक महिला एक की जगह दो दो बच्चे दानी (यूट्रस )लिए इस दुनिया में चली आती है .पांच लाख के पीछे एक और केवल एक मौक़ा चिकित्सा इतिहास में दर्ज़ है जब ऐसी महिला दोनों ही गर्भाशय में गर्भ धारण कर लेती है .बहर -सूरत ३४ वर्षीय अंगी क्रोमर के साथ ऐसा ही हुआ है .डॉक्टरों ने उसे बतलाया है एक हफ्ते के अंतर से उसके दोनों गर्भाशय में गर्भ धारण की घटना घटी है .एक बच्चे - दानी में लडका है दूसरी में लडकी .प्रसव भी इसी अंतर से होगा .यह महिला साल्ट लाके (लेक )सिटी उटाह के नज़दीक मुर्रे की रहने वाली है ।ज़ाहिर है यह जुड़वां बच्चों का मामला नहीं है .यहाँ तो गर्भाधान (कन्सेप्शन )ही अलग अलग समय पर हुआ है .
चिकित्सा इतिहास में अब तक बामुश्किलऐसी सौ से भी कम ही' डबल प्र्ग्नेंसीज़ ही 'दर्ज़ हैं .इस स्थिति में समय पूर्व प्रसव या लेबर- पैन के अलावा लो बर्थ -वेट का ख़तरा बना रहता है ।
क्रोमर पहले से ही आठ साल से कम उम्र के तीन बच्चों की माँ हैं .इन्हें अपनी इस स्थिति का भान था लेकिन अब तक हुए प्रसव इससे बेअसर रहें हैं .आप अपने पति जोएल के साथ रह रहीं हैं ।
यूट्रस दिदेल्फ्य्स :यूट्रस दिदेल्फ्य्स का अर्थ है "डबल यूट्रस "
सन्दर्भ -सामिग्री :-वोमेन प्रेग्नेंट विद टू बेबीज़ इन सेपरेट वोम्ब्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जुलाई २२ ,,२०१० )
गुरुवार, 22 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें