सोमवार, 2 मई 2011

हाव इज "पी टी एस डी" डिफरेंट फ्रॉम एक्यूट स्ट्रेस डिस -ऑर्डर

सदमे के बाद डे टुडे की फंक्शनिंग यदि एक महीने या और भी ज्यादा अवधि तक असर ग्रस्त होती है ,इमोशनल नंब -नेस तथा अन्य लक्षण ,नाईट -मेअर्स ,फ्लेश्बेक आदि व्यक्ति के पीछे पड़े रहतें हैं तब यह पी टी एस डी है ।
लेकिन यदि लक्षण सदमे के बाद जल्दी चले जातें हैं ,ब्रीफ पीरियड अल्पावधि तक ही रहतें हैं तब यह -"एक्यूट स्ट्रेस डिस -ऑर्डर "है ।
देअर आर थ्री सबफ़ोर्म्स ऑफ़ पी टी एस डी :
(१)क्रोनिक पोस्ट ट्रौमेतिक स्ट्रेस डिस -ऑर्डर ।
(२)एक्यूट स्ट्रेस डिस -ऑर्डर ।
(३)डि -लैड डिस -ऑर्डर ।
(ज़ारी ...).

कोई टिप्पणी नहीं: