बुधवार, 18 मई 2011

स्ट्रोक :पारिभाषिक शब्दावली .(ज़ारी ...).

(५१)इन्फारक्ट :ऊतकों का एक क्षेत्र (इलाका ,एरिया ऑफ़ टिश्यु )जो या तो मृतहो चुका है या होरहा है ,जिसकी वजह इस क्षेत्र को होने वाली रक्तापूर्ति का आकस्मिक तौर पर ठ़प हो जाना है किसी धमनी में कहीं से खून का थक्का आकर फंस जाने के कारण ।
(५२ )इन्फार्क्शन:वास्तव में इन -फार्क्ट का ,ऐसे क्षेत्र का बननाजहां रक्त आपूर्ति ठप हो चुकी है ,इन -फार्क्शन कहलाता है ।
ए सदन लोस ऑफ़ ब्लड सप्लाई टु ए टिश्यु कौजिंग दी फोरमेशन ऑफ़ एन इन्फार्क इज इन्फार्क्शन ।
अकसर आप अस्पताली पर्ची पर आजकल लिखा देख सकतें हैं "एम्.आई "जिसका मतलब होता है -मायो -कार्डिएक इन्फार्क्शन .यानी हृद पेशी के एक भाग की मौत /का बेकार हो जाना जिसकी वजह मेजर हार्ट अटेक बनता है .
(५३).इस्कीमिया :ऊतकों तक रक्त आपूर्ति का निलंबित हो जाना जिसकी वजह अकसर किसी रक्त वाहिका का अवरुद्ध होना (प्लाक स्टेनोसिस )या इसमें कहीं से खून का थक्का आ फंसना बनता है .
(५४)इस्कीमिक कास्केड :ए सीरीज ऑफ़ इवेंट्स लास्टिंग फॉर सेवरल आवर्स टु सेवरल फोलोइंग इनिशियल स्कीमिया देट रिज़ल्ट्स इन एक्स्टेंसिव सेल डेथ एंड टिश्यु डेमेज बियोंड दी एरियाऑफ़ टिश्यु ओरिजिनली अफेक्तिद बाई दी इनिशियल लेक ऑफ़ ब्लड फ्लो ।
स्कीमियाका के बाद की ,ऊतकों को रक्त आपूर्ति बंद हो जाने के बाद की यह ऐसी तबाही है जो कितने ही घंटों से लेकर कितने ही दिनों तक भी चलती रह सकती है ,जिसकी परिणिति व्यापकतौर पर कोशाओं और ऊतकों की तबाही बनती है ।
(५५).स्कीमिक पेनाम्ब्रा :क्षति ग्रस्त कोशाओं का ऐसा इलाका जो अभी आपनी आखिरी साँसे गिन रहा है ,यह इलाका टुकड़ोंमें यहाँ वहां फैली मृत कोशाओं के गिर्द ही होता है .यही है स्कीमिक पेनाम्ब्रा .
(ज़ारी ...)।
इस मर्तबा का शैर सुनिए :
""तिफली" के रोने का भेद खुला है "बादे मर्ग,"
"आगाज़" में ही रोये थे "अंजाम "के लिए ।
भावार्थ :तिफली कहतें हैं जीव आत्मा को ,नवजात को जो पैदा होते ही रोता है ,लेकिन वह क्यों रोता है इसका भान खुद उसे मृत्यु के पलों में ही हो पाता है ,यानी मौत की पीड़ा को उसने पैदा होते ही भांप लिया था ,समझा अब जाके है वह इस भेद को .ये जो जीवनहै इसका हश्र (अंजाम )यही होना था ।
आगाज़ :जीवन की शुरुआत
अंजाम :हश्र .
बादे मर्ग :मौत के बाद
तिफली :जीव आत्मा ।
(समाप्त )

कोई टिप्पणी नहीं: