रविवार, 15 मई 2011

व्हाट इज दी प्रोग्नोसिस फॉर स्ट्रोक ?

बेशक स्ट्रोक एक दिमाग का रोग है ,दिमाग से शुरू होता है ,लेकिन यह सारे शरीर को ही अ सर ग्रस्त करता है .इससे पैदा होने वाली अक्षमताओं में सबसे ऊपर पक्षाघात को रखा जाता है .बोध सम्बन्धी अभाव (कोगनिटिव देफिशित),स्पीच प्रोब्लम्स ,संवेग सम्बन्धी ,भावात्मक और रागात्मक जगत भी असर ग्रस्त होता है व्यक्ति का .अलावा इसके रहनी सहनी से जुडी समस्याएं तथा एक अलग किस्म का दर्द सेन्ट्रल स्ट्रोक पैन मरीज़ को तंग किये रहता है .
(ज़ारी ...)
इस बार का शैर सुनिए -
न हो कमीज़ तो पांवों से पेट ढक लेंगें ,
ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफर के लिए .
यहाँ दरख्तों के साए में धूप लगती है ,
चलो यहाँ से चलें ,और उम्र भर के लिए .

कोई टिप्पणी नहीं: