गुरुवार, 26 मई 2011

सिकिल सेल एनीमिया :आउट लुक .

आउट लुक :
इसका कोई व्यापक स्तर पर उपलब्ध इलाज़ नहीं है .हालाकिउचित इलाज़ से रोग के लक्षणों में सुधार आता है ,पेचीदगियां ,जटिलताएं भी सिकिल सेल एनीमिया में इलाज़ से कम रहतीं हैं ।
"ब्लड एंड मारो(मैरो)स्टेम सेल ट्रांस -प्लांट्स "कुछेक लोगों में रोग का समाधानभी प्रस्तुत कर सकता है .स्टेम सेल रिसर्च से और भी कई ला -इलाज़ रोगों के समाधान की उम्मीदें हैं ।
गत सौ सालों में सिकिल सेल अनीमिया के कारणों पर खासी रौशनी पड़ी है .इलाज़ भी निकल कर आये हैं .कैसे यह रोग हमारे शरीर को असर ग्रस्त करता है और कैसे इलाज़ से इसकी जटिलताओं को कम किया जा सकता है ,सब कुछ और जानकारी में आया है ।
रोग का स्वरूप सब में यकसां नहीं है किसी में देर तक बने रहनी वाली थकान बनी रहती है ,दीर्घावधि और भी लक्षण इस रोग के जो इनमें क्रोनिक रुख इख्त्यार कर लेता है बने रहतें हैं ।
कुछ और लोगों के जीवन की गुणवत्ता समुचित इलाज़और देख भाल मिलने पर काफी सुधर जाती है ,स्वास्थ्य भी ठीक ठाक बना रहता है ।
इलाज़ में निरंतर होने वाली प्रगति और देखभाल ने कुछ लोगों को फोर्तीज़ ,फिफ्तीज़ क्या ,चालिसे और पचासे के पार भी चले आने के काबिल बनाया है .
(ज़ारी ...).

कोई टिप्पणी नहीं: