शनिवार, 28 मई 2011

हेंड फुट सिंड्रोम दी फस्ट साइन ऑफ़ सिकिल सेल अनीमिया इन इन्फेन्ट्स .

हेंड फुट सिंड्रोम :दी फस्ट साइन ओग सिकिल सेल अनीमिया .

हेंड फुट सिंड्रोम में बी दी फस्ट साइन ऑफ़ सिकिल सेल एनीमिया :हाथ पैरों का सूजना शिशुओं में सिकिल सेल एनीमिया का पहला संकेत हो सकता है .इस सोजिश (स्वेलिंग )की वजह खून की उन नालियों में (थिन ब्लड वेसिल्स में )हंसिया की आकृति वाली विकृत हो चुकी सिकिल्ड रेड ब्लड सेल्स ही बनतीं हैं जो इनमें फंस कर हाथ पैरों तक खून नहीं पहुँचने देतीं हैं ।
फ्रिक्युवेंट इन्फेक्शन : सिकिल सेल एनीमिया , स्प्लीन यानी शिशुपों की तिल्ली (प्लीहा या स्प्लीन )को ही नष्ट कर देती हैं जिसका काम तरह तरह के संक्रमणों से बचाना होता है ,ऐसे में शिशु हो या बड़ा संक्रमणों से अपना बचाव नहीं कर पाता है .इसीलिए डॉ .शिशुओं (०-२साला )तथा बच्चों को एंटी -बायोटिक्स तजवीज़ करतें हैं ताकि उन्हें जानलेवा खतरनाक रोग संक्रमणों से बचाए रखा जा सके .इनमे न्युमोनिया भी शामिल रहता है जोइन बच्चों में बड़ा घातक सिद्ध होता है।
विज़न प्रोब्लम्स :आँखों तक खून पहुंचाने वाली सूक्ष्म खून की नालियां (टाइनी ब्लड वेसिल्स )स्टिफऔर विकृत हो चुकी सिकिल्ड सेल्स से अवरुद्ध हो जातीं हैं .इससे रेटिना (आँख के उस परदे को ही क्षति पहुँच सकती जिसपे तस्वीर बनती है ,जो तस्वीर को दिखलाता है ),इसलिए कुछ मरीजों में बीनाई सम्बन्धीसमस्या (विज़न प्रोब्लम )दिखलाई देती है जिसका फौरी समाधान ज़रूरी होता है ।

डिलेड ग्रोथ :शरीर की बढ़वार के लिए आपको ज़रूरी पोषण और ऑक्सीजन रेड ब्लड सेल्स ही तो पहुंचातीं हैं इसीलिए सिकिल सेल एनीमिया में स्वस्थ रेड ब्लड की कमी हो जाने से बच्चों की बढ़वाररुक जाती है देर से होती है .किशोरों -किशोरियों में इसीलिए प्युबर्ति आगे खिसक जाती है .

कोई टिप्पणी नहीं: