बुधवार, 25 मई 2011

पोलिसिस -टिक ओवेरियन सिंड्रोम :पारिभाषिक शब्द .

(१)एनोवालेट्री(अनोवुलर ):जिसमें ह्यूमेन एग का (डिम्ब का ,अंडका )अंडाशय से क्षरण न हो ,ऐसा मासिक चक्र अनो -वुलाट्री साइकिल कहलाता है जिसमें दो माहवारी के बीच ह्यूमेन एग रिलीज़ न हो .
(२)सिस्ट्स :सिस्ट्स आर एब्नोर्मल ,क्लोज्ड सेक लाइक स्ट्रक्चर विधिंन ए टिश्यु देट कन्टेन ए लिक्विड ,गेसिअस और सेमी -सोलिड सब्सटेंस .यानी किसी भी शरीर के अंग के ऊतक में किसी द्रव(तरल ) ,गैस या फिर अर्द्ध ठोस द्रव्य (पदार्थ )का भर जाना .शरीर में कहीं भी ये थैली नुमा संरचनाएं किसी भी आकार की छोटी बड़ी पनप सकतीं हैं .इसका बाहरी कैप्स्यूल नुमा हिस्सा सिस्ट- वाल कहलाता है ।
(३)एंडो -मिट्रीयल-कैंसर :बच्चे दानी या वोम्ब का कैंसर है यह अकसर महिलाओं में ५५-७० साल के दरमियान देखने में आता है .महिलाओं में होने वाले तमाम आंगिक कैंसरों का ६० % हिस्सा यही रहता है .मोटापे से ग्रस्त महिलाओं के लिए इसके खतरे का वजन बढ़ जाता है .जो निस्संतान हैं या एक आदि बच्चा ही है जिनको .जिन्हें रजो -दर्शन (मेनार्के ,मासिक चक्र की शुरुआत अपेक्षा कृत जल्दी होजाती है )उनके लिए भी इसका जोखिम बढ़ जाता है .जो देर से रजो -निवृत्त होतीं हैं ,ज्यादा उम्र दराज़ होने पर जिनकी मासिक बंद होती है या जो ऊंचे तबके से ताल्लुक रखतीं हैं उनके लिए भी ख़तरा ज्यादा रहता है .समझा जाता है इस बढे हुए खतरे कीवजह हारमोन बनतें हैं ,खासकर हारमोन इस्ट्रोजन का बढा हुआ स्तर .
(४)एंडो- मिट्रीयम:गर्भाशय अस्तर (दी यूटेराइन लाइनिंग ),कोशिकाएं जो इस अस्तर को बुनती हैं ,वोम्ब अस्तर बनातीं हैं .गर्भाशय की अन्दर की परत आप कह सकतें हैं इसको ।
यह ऊतक यानी गर्भाशय अस्तर माहवारी के रूप में हारमोनों में होने वाले परिवर्तन की वजह से स्रावित हो जाता है झड़ जाता है .दोबारा एंडो -मिट्रीयम धीरे धीरे पनप आता है .मोटा होता चला जाता है यह अस्तर .जबतक की दूसरा पीरियड नज़दीक न आजाये .एक बार फिर यह अस्तर गर्भाशय की दीवार से उतर कर बाहर चला जाता है स्राव के साथ ।
(५)एंडो -मिट्रीयल हाई -पर -प्लेसिया:इसमें यूट्रस का यह अस्तर ज़रुरत से ज्यादा पनप जाता है ,ओवर ग्रोथ ऑफ़ दी लाइनिंग ऑफ़ दी यूट्रस इज एंडो -मिट्रीयल हाई -पर -प्लेसिया .हाइपर -प्लेसिया का मतलब ही अतिरिक्त वृद्धि या ज़रुरत से ज्यादा बढ़वार का होना है .एंडो -मिट्रीयम इज दी इनर लेयर ऑफ़ दी यूट्रस ।
(ज़ारी...)

कोई टिप्पणी नहीं: