जिन महिलाओं में फिब -रोइड्स के लक्षणों का प्रगटीकरण होता है वे इस प्रकार से हो सकतें हैं :
(१)माहवारी के दरमियान बेहद का रक्त स्राव (हेवी मेन्स्त्र्युअल् ब्लीडिंग )।
(२)पेल्विक प्रेशर और पैन (श्रोणी क्षेत्र में दवाब और पीड़ा का अनुभव )।
(३)बार बार मूत्र त्याग ।
(४)मूत्राशय को पूरा खाली करने में दिक्कत पेश आना (डिफी -कल्टी एम्प्तिंग योर ब्लेडर ),आपको लगता रह सकता है इस स्थिति में अभी पूरा पेशाब नहीं आया है ,और आयेगा .करते जाओ करते जाओ .थिन स्ट्रीम में .
(५)कब्ज़ (कोंस्तीपेशन).पेट साफ़ नहीं रहना ।
कभी कभार ही गर्भाश्यीय गठानें दर्द पैदा करतीं हैं तब जब ये इन्हें होने वाली रक्तापूर्ति के बनिस्पत बहुत ज्यादा बढ़ जातीं हैं आकार में .पुष्टिकर तत्व से महरूम रहने पर फिब -रोइड्स की मौत होने लगती है ।
इस प्रकार अप -विकास को प्राप्त ,डी- जेनरेट होती गठानें आसपास के ऊतकों को असर ग्रस्त करके रोग संक्रमित करके पीड़ा और ज्वर (पैन एंड फीवर )दोनों की वजह बन सकतीं हैं ।
यूट्रस के अन्दर या बाहर कभी कभार फ़िब्रोइद्स एक "स्टाल्क" से लटकी देखी जातीं हैं लिपट जाती हैं ये इसके गिर्द .ट्विस्टिंग ऑन इट्स स्टाल्कएंड कटिंग ऑफ़ इट्स ब्लड सप्लाई कैन ट्रिगर पैन .
लक्षणों की मार और उनका प्रगटीकरण इस बात पर भी निर्भर करता है गर्भाशय के किस क्षेत्र में पनपें हैं फिब -रोइड्स .
(१) सब -म्युकोसल फिब -रोइड्स : ये गठानें गर्भाशय के अन्दर की केविटीज़ में पनपतीं हैं . दीर्घावधि बेहद रक्त स्राव इन्हीं की वजह से होता है .इन्हें सब -म्यु कोसल फिब -रोइड्स कहा जाता है .गर्भ धारण करने में ये दिक्कत पेश करतीं हैं ।
(२)सब -सेरो-साल फिब -रोइड्स :जो गठानें गर्भाशय के बाहर की तरफ उभरती पनपतीं हैं ,कभी कभार मूत्राशय पर भी दवाब डालतीं हैं ,इसीलिए पेशाब की बारहा हाज़त होती है . यूरिनरी सिम्पटम्स प्रगट होतें हैं ।
(३)यूट्रस के पीछे की तरफ इनका उभरना (इफ दे बल्ज फ्रॉम दी बेक ऑफ़ दी यूट्रस ),तब ये गठानें कभी कभार रेक्टम (मलाशय )पर दवाब डालतीं हैं .कब्ज़ की वजह यही दवाब बनता है ।
रीढ़ की नाड़ियों (स्पाइनल नर्व्ज़)पर भी दवाब डाल सकतीं हैं ये गठानें जो कमर दर्द की वजह बनता है .
इस मर्तबा का शैर पढ़िए :कुछ सुना कीजिये ,कुछ खा कीजिये ,
मौन इतना कभी मत रहा कीजिये .(डॉ .रूप शास्त्रीजी मयंक की ग़ज़ल से एक शैर )।
शुक्रवार, 20 मई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें