रविवार, 22 मई 2011

फाइब -रोइड्स ;वैकल्पिक प्रोसीज़र्स .

फाइब रोइड्स वैकल्पिक प्रोसीज़र्स :
कई प्राविधियाँ ऐसीं हैं जिनमें सर्जरी करके फाइब -रोइड्स को निकाला तो नहीं जाता है ,गठानें जहां भी हैं वहीँ उन्हें नष्ट कर दिया जाता है .
इनमें नाम लिया जासकता है -
(१)म्योलिसिस :यह एक लापा -रा -स्कोपिक प्राविधि है जिसमें एक विद्युत् धारा (इलेक्ट्रिक करेंट )या फिर लेज़र पुंज से फाइबर्स को नष्ट कर दिया जाता है तथा इनका पोषण करनेवाली रक्त वाहिकाओं (ब्लड वेसिल्स )को श्रिंक करवा दिया जाता है .
क्रायो- मायो -लिसिस भी एक ऐसी ही प्राविधि है बस फर्क इतना है इसमें तरल नाइट्रोजन से अति निम्न तापमान पर फाइब रोइड्स को फ्रीज़ही कर दिया जाता है .अलबत्ता इनकी कारगरता ,इनसे जुड़े जोखिम का जायजा लिया जाना अभी बाकी है .फाइब -रोइड्स के दोबारा पनपने की बारम्बारता भी अभी अनुमेय ही है ।
(ज़ारी ...).

कोई टिप्पणी नहीं: