शुक्रवार, 4 जून 2010

कप्यूटर के स्तेमाल से पैदा तनाव की शिनाख्त के लिए युक्ति .

कंप्यूटर स्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है .एक ऐसी इलेक्त्रोनी युक्ति (गेजेट )तैयार कर ली गई है ,यूज़र फ्रेंडली कम्प्यूटर, के प्रयोक्या (कंप्यूटर -सावी भी पढ़ सकतें हैं ,कंप्यूटर -यूज़र्स को )के मूड और स्ट्रेस लेविल का तुरत फुरत जायजा प्रस्तुत करेगी .इसे एशियाई -आई .टी फेयर ,टैपि में हाल ही में प्रदर्शित किया गया है ।
यह 'बायो -डायनेमिक -सिग्नेचर टेक्नोलोजी इजराइल की एक हाई -टेक कम्पनी'आइदेसिया ने प्रस्तुत की है .यह कंप्यूटर -प्रयोक्ता की विशिष्ठ -हार्ट बीट(स्पेसिफिक -पर्सन्स -यूनीक हार्ट बीट )का जायजा लेकर खबरदार करेगी .बतलाएगी ,कब और कितना टाइम -आउट ,रिलेकसेसन के लिए प्रयोक्ता को चाहिए .' .बस यूज़र को कंप्यूटर माउस की ही आकृति के दो 'सेन्सर्स '(संवेदकों )को ग्रिप में लेना होगा .पकड़ना समझना होगा इन सेन्सर्स को .बस एक तरह से दिल का विद्युत् आरेख ,इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी सूक्ष्म तम स्तर पर बत्लादेगी यह प्रोद्योगिकी .हाले दिल जान ने का बढ़िया ज़रिया है यह ;बायो -डायनेमिक सिग्नेचर (बी डी एस )।
अब एक सोफ्ट वेयर;यूज़र केपहले से दर्ज़ व्यक्तिगत रिकोर्ड का मिलान यानी व्यक्ति की उम्र ,सेक्स ,,आदि का ब्योरा वर्तमान हार्ट एक्टिविटी से करके 'व्यक्तिगत दवाब ,मिजाज़ आदि की खबर दे देगा .वर्तमान क्षण के प्रति आपको आगाह कर देगा ।
बस एक तरह का यह 'फिंगर -प्रिंट 'ही है व्यक्ति -विशेष के लिए .मेले में इस डिवाइस को जनता ने बेहद पसंद किया है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-ए डिवाइस तू चैक स्ट्रेस लेविल्स इन कंप्यूटर यूज़र्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून ४ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: