औरतों के लिए खुशखबरी :नाव कोंटासेप्तिव पिल जस्ट फॉर मैंन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून २८ ,२०१० ,केपिटल एडिसन ,पृष्ठ १५ )।
साइंसदानों की एक इजरायली टोली ने 'स्सपर -मेटा-ज़ोआ'शुक्राणु बनाने वाली जैव -रासायनिक -फेक्टरी को नाकारा ,बेअसर कर ,पुरुषों के लिए तैयार कर ली है एक गर्भ -निरोधी टिकिया .अभी तलक इस एवज मर्दों को हारमोन की सुइयां ही लगवानी पड़तीं थीं ।
वास्तव में शुक्राणु के अन्दर एक जीवन क्षम (वाइटल,बहुत आवश्यक )प्रोटीन मौजूद रहती है .इसे अलग निकाल देने पर शुक्राणु मुरदार हो जाता है ,जीवन क्षमता खों देता है .रिसर्चरों ने इसे ही बेअसर बनाने वाली टिकिया तैयार की है ।
इस प्रोटीन के बिना औरत गर्भ धारण नहीं कर सकती .सबसे बड़ी बात यह ,तीन माह में बस एक टिकिया अवांछित प्रेगनेंसी को मुल्तवी रखेगी .कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं इस गोली के ऐसे भी दावे हैं .अब परिवार नियोजन के मामले में औरतें मर्दों का भरोसा कर सकेंगी .रोज़ मर्रा गोली खाने का झंझट जो नहीं है .
सोमवार, 28 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें