सृष्टि के विनस्टहोने की बारहा भविष्य -वाणी की गई है -आइये देखतें हैं तारा विज्ञानी क्या कहतें हैं इस बारे में (ज़ारी ...गत पोस्ट से आगे ॥)।
दस करोड़ सालों में एक मर्तबा कोई लघुग्रह के आकार की एक चट्टान पृथ्वी से आ टकरा दुनिया भर में भू -कंप (ज़लज़ला ),तकरीबन एक किलोमीटर ऊंची टा -इडल वेव्ज़पैदा करके तमाम पशुओं का पृथ्वी की सतह से सफाया कर सकती है (लार्ज एनिमल्स तमाम मारे जायेंगें इस विनाश लीला के हाथों .).जैसे जैसे चट्टाने खरबों टन वाष्प में तब्दील होंगी ,बेशुमार ठंडक पैदा होगी ,तमाम सामुन्द्रिक जीव जंतु मारे जायेंगें,प्रकाश संश्लेसन की क्रिया के सूरज की रौशनी के अभाव में ठप्प हो जाने से सारीखाद्य श्रृंखला नष्ट हो जायेगी ।
तकरीबन ६.५ करोड़ साल पहले ऐसा ही कुछ हुआ था 'तब धूम केतु डाय्नासौर्स(भीमकाय छिप -किलियों के विनाश का कारण बने थे .ऐसा समझा कहा जाता है .
रविवार, 20 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें