प्रा-इमेरी एंजियो -प्लास्टी हालाकि क्लोट बस्टिंग मेडिकेसंस की बनिस्पत महंगी है (१००,००० -२००,००० लाख रुपैया ,स्टंट की गुणवत्ता और किस्म के हिसाब से )लेकिन इसे ही बेहतर उपाय के रूप में माना समझा गया है .अलबत्ता यह माहिरों का काम है जिहें काम की पूरी समझ और तजुर्बा हो ,तसल्ली बख्श ।
प्रा -इमेरी एंजियो -प्लास्टी की कामयाबी का पैमाना क्या है ?
दी क्वालिटी ऑफ़ पर -फ्यूज़न टू हार्ट मसल्स इज दी प्रा -इमेरी दितर्मिनेंत ऑफ़ दी सक्सेस ऑफ़ ए प्रा -एमेरी-एंजियो -प्लास्टी .जितना बेहतर तरीके से रक्त प्रवाह होगा उतना ही कम चांस रह जाएगा हृद पेशी के कमज़ोर हो जाने का ।
क्या है पर्फ्युज़ं ?
किसी ऊतक या ओर्गेंन में ,हृद पेशी आदि किसी भी अंग में रक्त प्रवाह के ज़रिये दवा पहुंचाना,इस एवज शरीर के अन्दर किसी भी चेनल का स्तेमाल किया जा सकता है ।
हाई -प्रेसर स्टंट इम्प्लान्तेसन टेक्नीक्स :-
बारहा धमनी बंद होने खून की नालियों के रुक जाने की शिकायत कम रह जाती है ,हाई -प्रेसर -इम्प्लान्तेसन तकनीकों से ।
मेतिक्युलास ग्रोइन पंक्चर टेक्नीक्स ,खून को पतला रखने वाली दवाओं का विवेक पूर्ण स्तेमाल ,तथा 'प्रोपर ट्यूब रिमोवल टेक्नीक्स ,अतरिक्त खून बह जाने से होने वाले पेचीला पन से अपेक्षाकृत बचाए रहती है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-कूलाम्बिया एसिया /२१ सेन -च्युरी हेल्थ केयर /एडवर्टोरियल /प्रिवेंसन ,हेल्थ मैगजीन ,जून अंक ,पृष्ठ ९ -१० ).
मंगलवार, 22 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें