वोमेन ई -ट्स एवरी फिफ्टीन मिनिट्स तू स्टे अलाइव (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून ३० ,२०१० )।
वह लडकी दिन भर में तकरीबन ६० बार (सिक्सटी मिल्स )खाती है .एनर्जी लेविल को बनाए रखने के लिए उसे हर पंद्रह मिनिट के बाद कुछ ना कुछ खाना पड़ता है .दिन भर में ५,०००-८,००० केलोरीज़ का भोजन चाहिए उसे .फिर भी उसका वजन मात्र २५ किलोग्रेम वेट है .बॉडी फैट जीरो है .हाईट है :5 FEET 2 INCH ।
दुनिया भर के डॉक्टरों को हैरत में डाला हुआ है '२१ साला इस युवती ने जो अमरीका के ऑस्टिन में संचार पाठयक्रम की छात्रा है ।
इन दिनों एक भारतीय मूल के माहिर इसे एक जेनेटिक स्टडी का विषय बनाए हुए हैं .इस युवती को जिसका नाम लिज्जिए वेलस्क़ुएज़ है ज़िंदा रहने के लिए ही हर पंद्रह मिनिट बाद क्यों खाना पड़ता है ?
यह एक बहुत ही बिरले रोग "निओनतल प्रोजिरोइड सिंड्रोम से ग्रस्त है .इस रोग में शरीर से चर्बी का क्षय ,ऊतकों का अप -विकास (तिस्यु दीजेनरेसन ),तथा बुढापा बहुत तेज़ी से आ घेरता है ।
अभिमन्यु गर्ग इस अध्धययन के अगुवा हैं .आप टेक्सास विश्व -विद्यालय में शोध रत हैं ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-वोमेन ई -ट्स १५ मिनिट्स तू स्टे अलाइव (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून ३० ,२०१० .).
बुधवार, 30 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
अजब बात है...
एक टिप्पणी भेजें