जब आप लैप टॉप या अपने पी सी से काम लेने के बाद उसे बंद करके रख देतें हैं ,तब भी उसकी घडी चलती रहती है ,समय का सही हिसाब रखती है .आखिर कैसे मुमकिन होता है ऐसा होना ?
डेस्क टॉप पर्सनल कंप्यूटर ,डिजिटल डायरियां आदि लिथियम सेल ,लिथियम बैटरी अपने सीपीयू (सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट )में समाहित किये रहतीं हैं इन्हें 'बीआइओएस सेल 'भी कहा जाता है .तथा इन्हें मदरबोर्ड से जोड़ दिया जाता है जो समय का हिसाब तब भी रखता है जब पावर ऑफ़ कर दी जाती है ।
लैप टॉप में यही काम लैप टॉप की अपनी बैटरी करती चलती है ।
यही बैटरी 'बूट -ओप्रेसन 'के दौरान आवश्यक सेटिंग्स को सेव किये चलती है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें