शुक्रवार, 4 जून 2010

ब्लड ग्रुप का पता लगाने के लिए 'पेपर टेस्ट 'यानी स्ट्रिप .

अंगीं के मुताबिक़ अब एक ऐसी स्ट्रिप तैयार होने को खड़ी है जिसे विशेष तौर पर रसायनों से इस प्रकार उपचारित किया गया है ,खून की एक बूँद पड़ते ही यह रंगीन हो जायेगी .रंगों की अलग अलग छटाएं 'सही सही आपका रक्त समूह ,ब्लड -टाइप'बतला देगी .हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा ही चोखा .यह बहुत सस्ता है खर्चे की दृष्टि से .कह सकतें हैं ,कोडियों के मोल .गरीब देशों के लिए यह तुरत फुरत ब्लड टाइपिंग का आसन नुस्खा है ।
इसकी आजमाइशेंमोनाश यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने स्वयं -सेवियों पर करके नतीजे भरोसे मंद बतलाएं हैं .परम्परा गत ब्लड टाइपिंग का सस्ता सहज सुलभ विकल्प बनेगा यह "पेपर टेस्ट 'ब्लड टाइप का ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-पेपर टेस्ट तू दितार्मिन ब्लड -टाइप :(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून ४ ,२०१० )।

कोई टिप्पणी नहीं: