मील का पत्थर साबित हो चुकी 'इंटर हार्ट स्टडी 'के मुताबिक़ भारतीय ऐसी तमाम वजहों से हृद रोग प्रवण(वल -न्रेबिल तू हार्ट डिजीज )बने रहतें हैं जिनसे साफ़ बचा जा सकता है ।
एपिजेनेतिक्स में संपन्न नूतन तम अध्धययन बतलातें हैं ऐसी तमाम वजहें रहीं हैं जिनसे बचे रहकर हेल्दी -लाइफ स्टाइल अपनाया जा सकता है .रिस्क फेक्टर्स आप से आप कम होंगें .भारतीय अपनी खुराख में फल और तरकारियों का पर्याप्त सेवन नहीं कर रहें हैं .वेस्ट लाइन के प्रति लापरवाह बने हुए हैं .कसरत से छिटके रहतें हैं .नतीज़ा है हाई -पर -टेंसन ,दाया बितीज़ ,एब -नोर्मल ब्लड फेट प्रो -फ़ाइल .पूअर डाइट.यही सब मिलकर भारतीयों को हृद रोग प्रवण बनाए हैं .
मंगलवार, 8 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें