एक अमरीकी कम्पनी 'पिक्सेल ओप्तिक्स ने ऐसे चश्मे बना लेने का दावा किया है जो तमाम दूरियों की चीज़ें दृश्य पटल पर ले आयेंगें .अभी तलक दूर और पास की चीज़ों को देखने के लिए 'यूं बाई -फोकल्स' से काम चल जाता था लेकिन इनके बीच की दूरियां भी तो हैं ,विविध दूरियों की चीज़ें अब साफ़ साफ़ एक ही चश्मे से देखी जा सकेंगी ।
और चस्मा भी ज़रा हठके होगा .इसमें इलेक्ट्रोनिक ग्लासिज़ (लेंसिज़ )का स्तेमाल किया जाएगा .बाई -फोकल्स चलन से बाहर गुज़रे ज़माने की चीज़ हो जायेंगे .बस फ्रेम की बगल से एक बटन को दबाने की देर होगी चस्मा खुद बा -खुद अलग दूरियों की चीज़ों को अडजस्ट करके दृश्य पटल पर देखी गई वस्तुका साफ़ सुथरा प्रति -बिम्ब प्रस्तुत कर देगा ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-स्पेक्स देत ऑटो -मेतिकली अडजस्ट व्यूइंग डिस्टेंस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,लेट सिटी एडिसन ,नै -दिल्ली ).पृष्ठ ११ .
बुधवार, 23 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें