अप्रकट बने रहतें हैं 'लेफ्ट ब्रेन स्ट्रोक 'सेरिब्रल -वैस्क्युलर -एक्सिदेंट्स के सिम्टम्स.जबकि राईट -ब्रेन स्ट्रोक क्लासिकल लक्षणों के साथ आता है .स्पीच को (संभाषण )को असर ग्रस्त बना अपने आने की इत्तला दे देता है .राईट -ब्रेन स्ट्रोक चकमा देता है ।
कन्फ्युसन (भ्रान्ति ),उदासीनता ,अपने शरीर के बाएं अंगों के प्रति ला -परवाही ,खाने की प्लेट में लेफ्ट साइड में खाने की चीज़ों को छोड़ देना इसके लक्षण हो सकतें हैं .इनकी भनक पड़ते ही अपने न्यूरोलोजिस्ट के पास पहुँचिये .सी टी सकें करवाइए दिमाग का ।
जबकि बीनाई सम्बन्धी परेशानियां ,याददाश्त का क्षय ,खाने की थाली में बाए तरफ की चीज़ों की सुध ना ले पाना 'राईट साइड स्ट्रोक के लक्षण हैं जो आपकी और आपके न्यूरोलोजिस्ट को चकमा दे सकतें हैं .कनाडा और जर्मनी के रिसर्चरों ने एक ताज़ा अध्धय्यन में आगाह किया है .
सोमवार, 14 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें