सामुद्रिक जैव -विदों के अनुसार दोल्फिंस मानवीय गुणों से कहीं ज्यादा संसिक्त हैं ,उससे कहीं ज्यादा जितना की अब तक सोचा समझा गया था ।
जागरूकता ,सुख दुःख की अनुभूति के अलावा इनका एक सामाजिक जीवन भी है .सामाजिक संस्कृति है इनकी अपनी .मानसिक क्षमता भी कहीं ज्यादा है ।
सी टी ए सी ई ए एन एस (सितासेयन)वर्ग का यह प्राणी सिर्फ एक बड़े आकार का स्तनपाई प्राणी ही नहीं ,सिर्फ एक स्ट्रीम ला -इंद बॉडी विद फॉर -लिम्ब्स मोडिफाइड एज फ्लिपर्स के अलावा भी बहुत कुछ है .इस वर्ग में ८० से ज्यादा व्हेल्स ,दोल्फिंस ,पोर -पोइसिज़ शामिल हैं .मानवीय गुण ,सोचने का माद्दा सिर्फ होमियो -सेपियंस की बपौती नहीं है .
बुधवार, 23 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें