सौर -मंडल परिवार (सूरज के बेटे -पोतों से परे )के उस पार एक लघु ग्रह पट्टी है .सूरज के आठवें ग्रह (मरकरी से आरम्भ करके )से दूर तक विस्तारित है, यह पट्टी 'एस्स्तेरोइड -बेल्ट 'सी .बिला शक यह इस एस्टेरोइड -बेल्ट से ज्यादा फैली हुई है (बीस गुना वाइड),दो सौ गुना ज्यादा द्रवय्मान (मेसिव )समेटे है ।
बेशक एस्टेरोइड बेल्ट से यह एक और साम्य लिए है ,इसमें अपेक्षाकृत लघु -आकाशीय -पिंडों और सौर मंडल के विधिवत निर्माण के बाद का बचा खुचा पदार्थ मौजूद है ।
फ्रोजिन वोलाताइल्स(आइसिज़ )जैसे मीथेन ,अमोनिया और वाटर से बनी है यह 'कूइपर बेल्ट '।
ड्वार्फ प्लेनेट्स -प्लूटो ,हुमा ,मकेमाके इसी पट्टी में हैं ।
प्लूटो को अब ग्रह का दर्जा प्राप्त नहीं है .इसे तथा इसके जैसे छोटे से ग्रहों (चाँद से भी छोटें हैं जो )प्लेनेतोइड्स कहाजाता है .प्लूटो इस परिवार का मुखिया है ,बड़ा -बूढा है .
मंगलवार, 8 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें