गुरुवार, 24 जून 2010

साइबर शब्दावली की बस एक झलक ....

आधुनिक युग को यदि 'साइबर एज' कहा जाए तो गलत नहीं होगा .हर क्षेत्र में कंप्यूटर स्थान बनाता हुआ दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है .कम्प्यूटर्स और इलेक्त्रोनिकी संचार से जुडी है साइबर -युग की नवज ।
'साइबर 'शब्द का एक अर्थ कंप्यूटर सिस्टम्स और सूचना तंत्र भी है ,साइबर एक कम्बाइनिंग फॉर्म भी है ,जोड़ने वाली एक कड़ी है इलेक्त्रोनी संचार तंत्र खासकर इंटरनेट से .यह एक साथ संज्ञा भी है विशेषण भी है ।
इंटरनेट के प्रयोक्ता को 'साइबर -नोट 'कहा जाता है ।
वर्च्युअल रिएलिटी की अनुभूति के लिए जो लोग ख़ास दिवाइसिज़युक्तियाँ ,उपकरण ,मशीनें धारण किये रहतें हैं उन्हें भी 'साइबर -नोट 'कहा जाता है ।
साइबर स्पेस क्या है ?
कोई भी सूचना अनंत रफ़्तार से नहीं भेजी जा सकती .प्रकाश के वेग का अतिक्रमण कोई भी सूचना या सिग्नल नहीं कर सकता ,जिसे एक से दूसरे कंप्यूटर को भेजा जाता है ।
वह काल्पनिक स्थान (अ -भौतिक क्षेत्र )जहां एक से दूसरे कंप्यूटर तक पहुँचने के बीच सूचना होती है उसे ही 'साइबर -स्पेस 'कहा जाता है ।
साइबर -पंक क्या है ?
एक काल्पनिक भविष्य में लिखी कही गई कथा जिसका रचना कार नियंता और नियामक ,नियंत्रक कंप्यूटर है 'साइबर पंक 'है ।
'साईबोर्ग '-आधा मानव आधा मशीन होता है .यूं आज हर आदमी किसी ना किसी अर्थ में साईबोर्ग ही है ,नकली अंग लगाए घूम रहा है .पेस मेकर से लेकर घुटनों तक ।
'साइबर स्क्वातिंग '-यह एक अवैधानिक गति -विधि है जिसके के तहत खरीद फरोख्त होती है ,रिकोर्ड किया जाता है किसी वर्तमान नाम- चीन कम्पनी का नाम पता ,जिसे मालिक को ही बेचकर उसका आर्थिक शोसन किया जा सकता है .इनमे मशहूर हस्तियाँ के नाम पते भी हो सकतें हैं .ऐसे साइबर उस्ताद को 'साइबर स्क्वातर -कहा जाता है ।
एक ऐसा कैफे जहां लोग कंप्यूटर पर काम कर सकतें हैं ,चेटिंग कर सकतें हैं ,ई -मेल भेज सकतें हैं ,पैसा चुकाकर ,''साइबर कैफे 'कहलाता है ।
'साइबर -क्राइम्स 'का दायरा विस्तार लिए हुए है ,व्यापक है .यहाँ लोग इंटर नेट का गलत -उपयोग कर किसी का बेंक अकाउंट किसी की व्यक्ति गत धरोहर (सूचनाएं )चुरा लेतें हैं .किसी भी कंप्यूटर को वायरस से संक्रमित कर बेकार कर देतें हैं .(वायरस एक अ-वांछित प्रोग्रेम है ,सोफ्ट वे -यर है ,जो ज़ब्री किसी के कंप्यूटर में दाल दिया जाता है ।
कोम्प्लेक्स इलेक्ट्रोनिकसिस्टम्स के तमाम डाटा (सूचना रीढ़ )को नष्ट कर डालना ,खासकर राज -नीतिक मकसद से इंटरनेट का इस एवज स्तेमाल करना ,पावर स्टेशंस से लेकर एयर ट्रेफिक कंट्रोल सब कुछ को बेकार कर देना ,नाकारा बना देना ठाप्प कर देना 'साइबर -टेरेरिज्म 'के तहत आयेगा ।
साइबर -विडो :-शादी शुदा औरत जो वर्तमान में किसी की बीवी भी हो जो इंटर नेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताती हो ,गेम्स में अन्य कामों के लिए इंटर नेट पर ही आश्रित रहती हो ,व्यंग्य विनोद में ही सही 'साइबर -विडो 'कहलाती है ।
साइबर- स्ताल्किंग :इंटरनेट पर ई -मेल से किसी का पीछा करना उसे डराना धमकाते रहना 'साइबर -स्ताल्किंग 'कहलाता है .ऐसा व्यक्ति 'साइबर स्तालकर 'कहलाता है .
(ज़ारी ...)

1 टिप्पणी:

अनुनाद सिंह ने कहा…

भाई जी,
इतनी अच्छी जानकारी दी है लेकिन प्रस्तुति ठीक नहीं है।

जो पारिभाषिक शब्द हैं उनको मोटे फॉण्ट में रखते या अलग रंग में रखते या अलग अनुच्छेद से आरम्भ करते तो आपका यह लेख अति-पठनीय, अति-उपयोगी होता।