क्लीयार्ड फोरेस्ट्स लीद टू राइज़ इन मलेरिया इन ब्राजील (दी ट्रिब्यून ,जून १८ ,२०१० )।
जंगलोंके सफाए से जुडी है मलेरिया की नव्ज़.अमरीकी रिसर्चरों ने पता लगाया है ,ब्रजील की एक काउंटी में ४.२ फीसद क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के बाद वहां मलेरिया के मामलों में ४८ फीसद की वृद्धि दर्ज़ की गई है .अमेजन क्षेत्र के इतने छोटे अंश के सफाए से ही मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की तादाद एक दम से बढ़ गई .फल स्वरूप मलेरिया का प्रकोप भी बढा ।
'इमर्जिंग इन्फेक्सश दीज़िज़ीज़'जर्नल में यह खोजपरक रिपोर्ट तफसील से (विस्तार से )छपी है .पता चला पेड़ों की कटाई ,मच्छरों की तादाद में बेशुमार वृद्धि तथा मलेरिया संक्रमण का परस्पर रिश्ता है ।
मलेरिया फैलाव ,मलेरिया के एपिदेमिक बनने में पारिस्थिति तंत्र के एक घटक 'वनों के कटान 'का बड़ा हाथ है .
सोमवार, 21 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें