ब्रिटेन के अन्दर इनदिनों अस्पताल में काम करने के लिए रोबोट्स का एक पूरा दल तैयार किया जा रहा है .कह सकतें हैं ,प्रशिक्षण ले रहा है ।
इस नवीनतम अस्पताल का नाम होगा 'न्यू -फोर्थ वेळी रोयल हॉस्पिटल 'जो आगामी अगस्त माह से लार्बेर्ट में काम करने लगेगा ।
अस्पताली कचरा ,क्लिनिकल वेस्ट ,डर्टी लाइनेन (गंदे कपड़ों की सफाई ),खाना परोसने ,मरीजों को दवाई देने के लिए अलग अलग यंत्र मानव होंगें .जिन वरांडों (बरामदों )से यह गुजरेंगें वह भी जुदा होंगें ताकि किसी प्रकार के भी संक्रमण को मुल्तवी रखा जा सके ।
एक हेंड हेल्द डिजिटल असिस्टेंट प्रणाली की मदद से इन्हें बुलाया जा सकेगा .यह खुद भी एक लेज़र बीम प्रणाली से लैस होंगें .यही प्रणाली इन्हें अपनी खुद की खबर देगी बतलाएगी ,वह कहाँ हैं .इनसे काम लेने वाले कर्मचारी भी इनकी अवस्थिति का बोध कर सकेंगें ।
एक बार फिर से बत - लादे ,क्लीन और डर्टी तास्क्स के लिए अलग अलग रोबोट्स होंगें ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-रोबोट वर्कर्स टेक ओवर यूं के हॉस्पिटल (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जून २२ ,२०१० .पृष्ठ ११ ,लेट सिटी एडिसन .).
गुरुवार, 24 जून 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बचपन को तो हम कब का कब्र में दफना चुके
एक टिप्पणी भेजें