सन एक्सपोज़र ,विटामिन -डी लिंक्ड टू मल्तिपिल स्केलेरोसिस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी ९ ,२०११ ,मुंबई ,पृष्ठ २५ )। जो लोग अधिक समय सूरज की रोशनी में रहतें हैं तथा जिनके शरीर में विटामिन -डी का स्तर उच्चतर बना रहता है उनके मल्तिपिल स्केलेरोसिस की चपेट में आने की संभावना कमतर रहती है .इक ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन इसकी पुष्टि करता है ।
पूर्व के अध्ययनों में यह पता चला था जो ओग इक्युएतर (उत्तरी और दक्षिण ध्रुवों से समान दूरी पर स्थित इक काल्पनिक रेखा भू -मध्य रेखा ) के जितना करीब रहतें हैं उनके इस रोग के होने की संभावनाउतनी ही कम पाई जाती है ,बरक्स उनके जो उच्चतर अक्षांशों (हायर लेतिच्युड्स )के करीब रहतें हैं .इसकी वजह अधिक समय सूरज की रौशनी में बिताना और विटामिन -डी की शरीर में मौजूद मात्रा हो सकती है ।
न्यूरोलोजी में प्रकाशित इक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के साइंसदान रोब्यन लुकास और साथियों ने अपने इस अध्ययन के लिए २१६ लोगों की भौगोलिक स्थिति का अध्ययन किया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें