गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

मधुमेह की वजह से ह्रदय रोग क्यों हो जाता है ?

मधुमेह (डायबिटीज़ )शरीर की छोटी धमनियों (स्माल ब्लड वेसिल्स )की भीतरी दीवार को क्षतिग्रस्त कर देता है .इस स्थिति को ही एंजियो -पैथी कहा जाता है ।
यही एंजियो -पैथी ह्रदय की धमनियों (कोरोनरी आर्ट -रीज )में भी पैदा हो जाती है .नतीज़न धमनियां मोटी हो जातीं हैं तथा इनकी अन्दर की दीवारों में चर्बी ज़मने से ये खुरदरी और संकरी (नेरो )भी हो जातीं हैं .ऐसे में यदि इन क्षतिग्रस्त धमनियों की बाधा तेज़ी से बढ़ने लगे तो ह्रदय रोग हो जाता है जिसमे ह्रदय तक पर्याप्त रक्त नहीं पहुँच पाता क्योंकि धमनियां अवरुद्ध हो जातीं हैं .मधुमेह के रोगी में यह स्थिति आमतौर पर पाई जाती है ।
ए दीजीज़ ऑफ़ दी ब्लड वेसिल्स ऑर लिम्फ वेसिल्स इज काल्ड एंजियो -पैथी .

कोई टिप्पणी नहीं: