मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

यदि कोई महिला उस वक्त गर्भ धारण करे जिस दौर में उसके पति का मधुमेह अनियंत्रित चल रहा हो ....

यदि कोई महिला उन दिनों गर्भ धारण करे जब पति का मधुमेह अनियंत्रित चल रहा हो तब गर्भस्थ संतान पर क्या दुष्प्रभाव पड़ सकता है ?
बेशक गर्भस्थ पर इसका तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ता है .लेकिन जन्म के बाद उसका खानपान व्यायाम की आदतें शुरू से ही अच्छी रहनी चाहिए ताकि आगे जाकर मधुमेह का ख़तरा माँ -बाप में से इक पिता के मधुमेही होने की वजह से औरों से अधिक न बढे ।स्मरण रहे यदि माता -पिता में से किसी इक को मधुमेह हो तो संतान के लिए इस रोग का ख़तरा अन्यों से ४-५%तक ज्यादा हो जाता है .लेकिन शुरू से जीवन शैली (खान -पान ,रहनी सहनी )स्वस्थ रखी जाए तो इस खतरे के वजन को कम भी किया जा सकता है .
उसके भोजन में खाद्य रेशे शरीक रहने चाहिए .आहार संतुलित रहना चाहिए .फास्ट फ़ूड न हों .

कोई टिप्पणी नहीं: