बुधवार, 16 फ़रवरी 2011
मधुमेह कि वजह से किडनी प्रोब्लम (गुर्दे के रोग )क्यों हो जातें हैं ?
दरअसल मधुमेह के रोगियों के गुर्दे के ऊतकों (किडनी तिश्युज़ )में इंसुलिन की मात्रा कम हो जाती है .नतीज़तन ब्लड सुगर लेविल (खून में शक्कर की मात्रा )बढ़ जाती है .किडनी सेल्स इस शक्कर का पूरा उपयोग नहीं कर पातीं हैं .इसीलिए गुर्दे खराब हो जातें हैं मधुमेह अनियंत्रित होने बने रहने पर .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें