मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

यदि आहार और व्यायाम से ही मधुमेह नियंत्रित है ...

यदि सिर्फ उचित आहार और खान पान से ही मधु -मेह रोग नियंत्रित है .रोग का वक्त रहते पता चल गया है तब क्या यह मान लिया जाए अब रोगी रोग मुक्त हो चुका है ?
उत्तर है नहीं .यह तभी तक है जब तक जीवन शैली स्वस्थ है वैसे भी जीवन शैली रोग पर ५०-६० %काबू रखती है .सावधानी हटी दुर्घटना घटी .रोग ला परवाही बरतने ,जीवन शैली भ्रष्ट होने पर कभी भी उग्र हो सकता है .तनाव ही रोग को हवा देसकता है .कसरत के प्रति ला -परवाही बे -दिली भी .उम्र ही .आखिर मेटाबोलिक डिस -ऑर्डर है .हाँ ऐसा होना पोजिटिव बात है .रोग के प्रति सकारात्मक दृष्टि कोण उचित जीवन शैली तो हर हाल ज़रूरी है ता -उम्र .

कोई टिप्पणी नहीं: