आजकल आई -पिल से लेकर "माला -डी ',मेरी सहेली तेरी सहेली ',आपातकालीन गर्भ -निरोधी ऐसीही कितनी और गोलियों को खूब हाइप किया जा रहा है .मधुमेह ग्रस्त महिला इनमे से या किसी भी अन्य गर्भ निरोधी गोली ,कों -ट्रा -सेप्तिव पिल /कों -ट्रा -सेप्तिव इमरजेंसी पिल का तभी सेवन कर सकती है जबकी उसमे कोर्तिको -स्तिरोइड्स न हों .स्तिरोइड्स ब्लड सुगर लेविल को निर्विवाद बढातें हैं ।
आपात कालीन गोलियों के बढ़ते सेवन के दुष्प्रभाव निरंतर सामने आ रहें हैं .इस विषय में मैंने इस ब्लॉग पर अलग से लिखा है .मधुमेह रोगिणी के लिए पहले ही मुश्किलातें बहुत हैं .जो कुछ भी करें अपने दाय्बेतोलोजिस्त से परामर्श और उसकी स्वीकृति के बाद ही करें .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें