यदि ब्लड सुगर का स्तर कम हो तो क्या वह शिश्न(पेनिस )की उत्तेजना ,कठोरपन ,इरेक्शन तथा स्खलन (दिस -चार्ज होने की क्षमता )को असर ग्रस्त करता है ?
ब्लड सुगर का आमतौर पर यौन -उत्तेजना से कोई लेना देना नहीं होता है .लेकिन डायबिटीज़ का क्रोनिक पेशेंट ब्लड सुगर पर नियंत्रण न रहने पर कई मर्तबा हाइपो -ग्लाई -सीमिया (ब्लड सुगर का स्तर ६०-७०मिलीग्राम % से बहुत नीचे चला आना )से ग्रस्त हो जाता है .इस स्थिति में सेक्स नहीं करना चाहिए .बेशक ब्लड सुगर का स्तर बहुत अधिक होने रहने पर ,अधिक बने रहते ऐसे क्रोनिक पेशेंट्स नपुंसकता की चपेट मेंभी आ जातें हैं .इसलिए नियंत्रण ही कुंजी है इन सब समस्याओं से बचे रहने की .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें