जेस -टेसनल डायबिटीज़ (गर्भावस्था में हो जाने वाला महुमेह )रोग क्या है ?
अनेकानेक हारमोनो के स्राव के कारण कई मर्तबा गर्भवती महिलायें भी मधुमेह की चपेट में आ जातीं हैं .गर्भावस्था की सामान्य अवधि (४० सप्ताह )भुगताने के बाद अकसर यह ठीक हो जाता है .लेकिन कई महिलायें प्रसव के बाद भी सेकेंडरी डायबिटीज़ से ग्रस्त बनी रहतीं हैं खासकर तब जब उन की माँ या मौसी /बहिन में भी इस रोग का इतिहास रहा हो ,खान -पान भी महिला का ,सोने जागने खाने की आदतें भी अनियमित ,अस्त व्यस्त रही आई हों ।
सोमवार, 14 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें