व्हाट इज किन्शिप एनेलिसिस ?व्हेन एंड व्हाई आईटी इज निडिद?
इक परिवार के सदस्यों में परस्पर सम्बन्ध को किन्शिप या सगोत्रता कहतें हैं .इनमे आनुवंशिक (जेनेटिक प्रोफाइल का समेल होना )साम्य भी होता है ।
वह व्यक्ति जो हाल ही में शरीर छोड़ चुका है ,अभी अभी दिवंगत हुआ है उस स्थिति में जब उसके कोई भी अवशेष ,अपराध सम्बन्धी सूत्र ,डॉक्टरी शव परीक्षा सम्बन्धी नमूने उपलब्ध न हो तब उसकी वंश -वेळ का पता लगाने के लिए 'किन्शिप एनेलेसिस 'का ही सहारा रह जाता है .इसके तहत उन डी एन ए मार्कर्स का पता लगाया जाता है जो इक वंशावली में कोमन रहतें हैं ।
दिवंगत की जेनेटिक प्रोफाइल (जीवन खण्डों ,जीवन इकाइयों ,जींस का खाका ) की पुनर -संरचना /पुनर -निर्माण किया जाता है उसके जीवित सम्बन्धियों से नमूने जुटाकर .ताकि पेतार्नीति को सुनिश्चित किया जा सके .यही पेतार्निती टेस्टिंग की बुनियाद है .पितृत्व परीक्षण (पट' नटी टेस्टिंग ) इसी पर आधारित होता है .
रविवार, 20 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें