सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

क्या डायबेटिक महिला ब्लड डोनेट कर सकती है ?

औरत हो या मर्द मधुमेह ग्रस्त होने पर भी रक्तदान कर सकता है .शर्त यही है उसका ब्लड सुगर नियंत्रण में चल रहा हो .नियमित हो .मान्य-रेंज में हो फिर भले ही वह दिन में दो बार भी इंसुलिन शोट क्यों न लेता हो ।
रक्त दान हमारी अस्थियों के लिए अच्छा है क्योंकि हमारी बोनमेरो हीमोग्लोबिन पैदा करती है .

कोई टिप्पणी नहीं: