एंटी -बॉडी एज 'स्मार्ट बोम 'टू फाईट कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी ,१९ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के साइंसदानों की इक संयुक्त टीम ने इक ऐसी एंटी -बॉडी तैयार कर ली है जिसका स्तेमाल कैंसर की मूल वजह पर प्रहार के लिए इक 'मेडिकल स्मार्ट बम 'के बतौर किया जासकेगा ।
कलम कोशाओं यानी स्टेम सेल्स को ही नष्ट कर्देगी यह एंटी -बॉडी । यही कैंसर कलम कोशायें कैसर को पनपाती हैं .
इस प्रयास में ऑस्ट्रेलिया की डाकिन यूनिवर्सिटी के संग साथ इक अंतर -राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के तहत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बेंगलोर सहयोग कर रहा है .इस प्रोजेक्ट में बर्वों हेल्थ एंड्रयू लव कैंसर सेंटर तथा कम जेनेक्स फार्मा -सीतिकल्स भी शामिल हैं ।
इस टीम ने दुनिया का पहला 'आर एन ए अप्तामर' तैयार किया है .वास्तव में यह इक रासायनिक एंटी -बॉडी है जो इक निर्देशित मिसायल की मानिंद काम करती है .यह कैंसर स्टेम सेल्स को ढूंढ निकाल उनके साथ नथ्थी हो जाती है .कैंसर साइंस जर्नल ने इस शोध को प्रकाशित किया है ।
इस एप्तामर में इक खूबी यह भी है यह स्टेम सेल्स तक दवा सीधे सीधे पहुंचा सकती है .असरकारी कैंसर इमेजिंग प्रणाली के विकास को इसने सुगम बनाने का रास्ता साफ़ कर दिया है .इससे कैंसर का जल्दी से जल्दी पता चल जाएगा .इससे इलाज़ भी पुख्ता तौर पर कामयाबी के साथ हो सकेगा ।जल्दी शुरू हो सकेगा .
कैंसर के पुख्ता इलाज़ के लिए कैंसर स्टेम सेल्स की शिनाख्त सटीक और समय रहते हो जानी चाहिए .स्मार्ट बम इसे आसान बनाता है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें