न्यू ब्लड टेस्ट टू डिटेक्ट रिस्क ऑफ़ ब्लेडर कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,फरवरी २४ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
ब्लेडर कैंसर का जोखिम जिन्हें ज्यादा है ,वे तमाम लोग जो आसानी से मूत्राशय के कैंसर से असर ग्रस्त हो सकतें हैं उनकी समय रहते जांच के लिए अब इक ब्लड टेस्ट साइंसदानों ने तैयार कर लिया है ।
र्होड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों के अनुसार इस रक्त परीक्षण के तहत मिथाइलेशन का पता लगाया जाता है ।
मिथाइलेशन इज केमिकल आल्तरेशन टू डी एन ए देट अफेक्ट्स सेल फंक्शन बाई आल्टरिंग जीन एक्सप्रेशन .कैंसर पैदा करने वाले तत्वों से प्रभावन ,कार्सीनोजेनिक एक्सपोज़र के बाद मिथाइलेशन में अकसर फर्क आजाता है ।
साइंसदानों के मुताबिक़ एब्नोर्मल पैट्रंस ऑफ़ मिथाइलेशन इन दी बॉडी कुड बी इन्दिकेतर्स ऑफ़ एन इन्क्रीज्द लाइकली हुड ऑफ़ डिव -लापिंग ब्लेडर कैंसर .यही इस बद टेस्ट की आधार भूमि बनती है .
शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें