मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011

क्या हैं सोलर फ्लेयर्स (सौर -ज्वालायें ,सौर लपटें )?

व्हाट आर सोलर फ्लेयर्स ?
सौर ज्वालायें सौर सतह से उठने वाली तीव्र लेकिन अल्पकालिक ऊर्जा प्रवाह है .सूरज को रोशन करने वाले हिस्से के रूप में दिखलाई देतीं हैं यह .ये अतिरिक्त प्रमाण में शक्ति शाली विकिरण और आवेशित कण लिए उठती हैं सौर सतह से .इसी से ज़ोरदार सौर पवनें चलतीं हैं .सौर सतह से लगातार आवेशित कणों के रूप में ही सौर पवनें उठतीं हैं ।
हमारी पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र हमें कमोबेश अन्तरिक्ष के मौसम की मार से बचाए रहता है ।
लेकिन मेस्सिव सोलर फ्लेयर्स न सिर्फ पावर ग्रिड्स को विच्छिन्न कर देतीं हैं ,ग्लोबल पोजिशनिंग सेटेलाईट सिस्टम्स सिग्नल्स में व्यवधान और व्यतिकरण (इंटर फारेंस )पैदा करतीं हैं ,नागर संचार को बुरी तरह असर ग्रस्त करतीं हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: