ऍफ़ ए के ई -ए टी आई ओ एन यानी फेके -शन क्या है ?
यह है तो इक प्रकार की छुट्टी ही ,लेकिन घर से दफ्तर ,माहौल को अपने अनुकूल बनाकर चलाने की सुविधा है यहाँ .जब सारा समय ई -मेल बांचने ,ज़वाब देने ,दूसरे दफ्तरी तकाज़े वाले काम निपटाने में ही बीतता है ।
आप बीमार होने का स्वांग भर सकतें हैं चंगे भले रहते हुए ,ताकि काम निपटाए जा सकें ,अपने अनुकूल माहौल में .यह छुट्टी समस्याओं से भरपूर है .बस आपको यह एहसास ज़रूर है आप वहां नहीं हैं जहां होतें हैं .ये कोई और जगह है .इसी लिए इसे वेकेशन की जगह फेके -शन कहा जाता है .यह इक नकली छुट्टी है .छुट्टी के एहसास का ढोंग है यह .
रविवार, 27 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें